पैगंबर हज़रत मुहम्मद के समर्थन की वेबसाइट - लोगों के दिलों को जीतने के सौ नियम



عربي English עברית Deutsch Italiano 中文 Español Français Русский Indonesia Português Nederlands हिन्दी 日本の
Knowing Allah
  
  

Under category अपने जीवन का आनंद उठाइए
Auther डॉक्टर मुहम्मद अब्दुर्रहमान अल अरीफी
Creation date 2013-02-03 14:52:31
Hits 3527
इस पेज को किसी दोस्त के लिए भेजें Print Download article Word format Share Compaign Bookmark and Share

   

प्रत्येक आदमी अपने अपने सपनों को पूरा करने के लिए अलग-अलग नियमों का प्रयोग  करता है l    
धन का प्रेमी धन कमाने और उसके बढ़ावे के लिए अलग-अलग ढंग को अपनाता है, अपना धंधा चमकाने और लाभ कमाने के गुण सिखने की इच्छा रखता है l टेलिविज़न चैनल लोगों को आकर्षित करने में विभिन्न प्रोग्राम्स और नए नए नियमों को अपनाता है, और कार्यक्रम चलाने वालों को ऐसे ऐसे नियमों की ट्रेनिंग दी जाती है जिन के द्वारा लोगों में  प्रोग्राम्स के देखने की इच्छा जागती है l इसी प्रकार की बात मीडिया के दूसरे साधनों के विषय में भी कही जा सकती है जैसेः समाचार पत्र, रेडियो कार्यक्रम इत्यादि l
यही नियम उन लोगों पर भी लागू होता है जो बाज़ार में विभिन्न उत्पादों का परचार करते हैं, भले ही वह उत्पाद हलाल हो या हराम l
सब के सब अपनी अपनी विशेषज्ञताओं में भरपूर जानकारी प्राप्त करते हैं l
उल्लेखनीय है कि दिल जीतना भी एक कला है उसके अपने कुछ नियम और फ़ारमूले हैं l
मान लीजिए कि आप चालीस लोगों की एक सभा में प्रवेश किए , और आप उनमें से प्रत्येक आदमी से हाथ मिलाते हुए आगे बढ़ते गए, पहले की ओर जब आपने अपना हाथ बढ़ाया तो उसने अपने हाथ का किनारा आपको पकड़ा दिया और उदासी से कहा: आपका स्वागत है! पधारिए l

दूसरा व्यक्ति किसी के साथ इधरउधर की बातचीत में लगा था आपने अचानक उसे सलाम कर दिया उसने भी सुस्ती से आप के सलाम का जवाब दिया  और आपकी ओर देखा तक नहीं बल्कि यूँही लापरवाही के साथ हाथ मिला लिया l
तीसरा व्यक्ति अपने फोन पर बात कर रहा था और न आपको स्वागत का कोई शब्द कहा और न आपकी ओर कोई ध्यान दिया l

लेकिन चौथा व्यक्ति, जब आपको अपनी ओर  आते देखा तो वाह तुरंत उठ खड़ा हुआ, और सलाम करने के लिए आपकी ओर लपका, जब उनकी आँख आपकी आँख से मिली तो उसने आप से भेंट पर मुस्कुरा दिया और बहुत उत्साह से हाथ मिलाया और आपके आगमन को आवश्यक ख्याल किया l और आप का स्वागत किया l जबकि न आप उसको जानते थे और न वह आप को जनता था l फिर आपने सब लोगों को सलाम किया और बैठ गए l  
अल्लाह की क़सम है आप को ज़रा बताइए क्या आपको नहीं लगता है कि आप का दिल चौथे व्यक्ति की ओर अपनेआप खिंच जाएगा l

इसमें कोई संदेह नहीं है कि आप का झुकाव भी उसकी ओर अधिक होगा हालांकि आप उसको पहले से नहीं जानते थे बल्कि हो सकता है कि आप उसका नाम भी नहीं जानते हों l और न ही उसकी नौकरी या उसके पद के विषय में आपको कोई जानकारी हो l
इस के बावजूद वह सफलता के साथ आपके दिल को जीत लिया,
लेकिन किस बात के द्वारा आपके दिल को आकर्षित किया? धन के द्वारा ? नहीं , अपने पद के द्वारा? नहीं, अपने वंश और शान के द्वारा? नहीं, यदि जीता तो केवल अपने ऊँचे नैतिक बर्ताव के द्वारा l
इस से पता चला कि दिल बल, धन, सुंदरता या स्थिति से नहीं जीता जाता है l
बल्कि बिल्कुल आसान और साधारण काम से जीता जाता है, इसके बावजूद भी दिल जीतने वाले कितनी ही कम संख्या मे हैं l
मुझे याद है कि विश्वविद्यालय में मेरे छात्रों में से एक छात्र गंभीर उदासी और भारी दबाव के कारण मनोरोगी हो गया था l उनके पिता एक पुलिस अफ़सर हैं, पुलिस में उनका पद बहुत ऊँचा था, वह कई बार विश्वविद्यालय आए थे, उनके बेटे को ठीक कराने के लिए हम मिलजुल कर काम किए  l
मैं कभीकभार उनके घर को जाता था, उनका घर तो वास्तव में एक विशाल हवेली था l और सदा मेहमानों से भरा रहता था l उस में मुश्किल से ख़ाली स्थान मिलता था l
मैं लोगों की ओर से प्यार और जनता के बीच उनकी मान्यता पर बहुत आश्चर्यचकित था l
कई वर्ष बीत गए और वह आदमी अपनी नौकरी से सेवानिवृत्त हो गए  l

 इसी बीच मैं भेंट करने के लिए उसके घर को गया l जब मैं उनकी हवेली में प्रवेश किया और अतिथि कमरे में गया,  तो उस में पचास कुर्सियों से भी अधिक ख़ाली पड़ी थी, मैं ने वहाँ केवल एक व्यक्ति को टीवी देखते हुए देखा l
और वहाँ एक नौकर था जो कॉफी या चाय लाने का काम करता था l मैं उस सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के साथ थोड़ी देर बैठा l
जब मैं वहाँ से निकला, तो मैं उसकी स्थिति के विषय में सोंचने लगा   और नौकरी के समय और अभी की स्थिति के बीच तुलना करने लगा l  आख़िर वह क्या बात थी जो इससे पहले लोगों को उनकी ओर आकर्षित करती थी और लोग उनको घेरे रहते थे और उनको बेहद चाहते थे?  
तो मुझे पता चला कि यह आदमी लोगों का दिल अपने शिष्टाचार, दया और अच्छे बर्ताव, दूसरों का भला करके नहीं जीता था बल्कि अपने पद, ऊँची स्थिति, और बड़े बड़े संबंधों के द्वारा लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया था l इसलिए जब वह अपने पद को खो दिया तो उसके साथ ही लोगों के प्यार ,आदर और  मान्यता भी समाप्त हो गई l
इसलिए, आप हमारे इस मित्र से उपदेश सीखिए l और लोगों के साथ
आप इतनी ख़ूबी और कला से बर्ताव कीजिए कि वह आपको ही मानने लगें, आपकी बातचीत आपकी मुस्कुराहट आपकी नर्मता और आपके बर्ताव से उसे प्यार हो जाए l  वे आप की ओर से उनकी ग़लतियों को  अनदेखी करने और कठिनाइयों के समय आपकी सहायता से प्यार करने लगें l  
आप उनके दिलों को अपने पद और जेब से मत बाँधिए!
जो अपने धन से अपनी पत्नी और बच्चों को खाना पीना और ख़र्च देता है वह उनके दिलों को नहीं बल्कि उनके पेटों को जीतता है, और जो अपने परिवार और बालबच्चों पर अधिक से अधिकतर धन दौलत लुटाता है लेकिन अच्छा बर्ताव नहीं करता है वह उनके दिलों को तो नहीं हाँ उनके जेबों को ज़रूर जीतता है l
इस कारण यदि आप किसी युवा को अपने पिता को छोड़ कर शिक्षक, या एक मस्जिद के इमाम या अपने दोस्त से अपनी समस्याओं के बारे में बातचीत या शिकायत करते देखें तो हैरान न हों, इसलिए कि वास्तव में उनके पिता ने अपने पुत्र का दिल नहीं जीता है और न ही दोनों के बीच पड़ी बाधाओं को हटाया है, दूसरी ओर , यह शिक्षक या दोस्त ने उसका दिल जीत लिया है l बल्कि कभीकभार तो द्वेषी दुश्मन भी दिल जीतने में सफल हो जाता है l
यहाँ एक अन्य महत्वपूर्ण बात यह भी है शायद आपने कभी नहीं देखा होगा कि जब  एक आदमी किसी भीड़भाड़ की सभा में प्रवेश होता है और बैठने के लिए सीट देखने लगता है तो कई लोग उसको सीट देने के लिए दौड़ पड़ते हैं और प्रत्येक आदमी अपने साथ बैठने को कहने लगता है l

ऐसा क्यों?
शायद आप कभी डिनर पार्टी में आमंत्रित हुए होंगे जहां buffet(बुफ्फेत) का नियम होता है l और जहां हर कोई अपना कार्य करता है और अपने अपने प्लेट में  भोजन लेकर गोल टेबल्स पर बैठ जाता है l आपने ने देखा होगा कि जैसे ही एक आदमी अपनी प्लेट में भोजन रखता है तो कई लोग अपने संग बैठाने के लिए उनको ख़ाली सीट की ओर इशारा करने लगते हैं l
जबकि दूसरा आदमी अपनी प्लेट में भोजन रख कर इधरउधर ताकता है लेकिन न कोई उसकी ओर देखता है और न कोई अपनी ओर बुलाता है l और अंत में यूँही चलकर किसी टेबल पर बैठ जाता है l
पहले के साथ बैठने के लिए लोग क्यों उत्सुक थे और दूसरे के लिए नहीं थे l क्या आपको नहीं लगता है कि कुछ लोगों की ओर दिल अपनेआप खिंच जाते हैं l ऐसा लगता है कि उसके हाथ में चुंबक है जो लोगों के दिलों को खींच रहा है l
आश्चर्यजनक! यह लोग कैसे इन सभी लोगों के दिल जीत लेते हैं!
इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस के लिए कुछ चतुर नियम हैं जिनके द्वारा एक व्यक्ति लोगों के दिलों को आकर्षित करता है l

एक निर्णय l
लोगों के दिलों पर क़ब्ज़ा जमाने और लोगों के सत्य प्यार को जीतने की क्षमता हमारे जीवन में बड़ी बड़ी ख़ुशियां लाती है l




                      Previous article




Bookmark and Share


أضف تعليق